Saturday, November 23, 2024 at 8:52 AM

टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना का आज 43वां बर्थडे, ऐसे की थी टेनिस करियर की शुरुआत

भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना आज अपना 43वां जन्मदिवस मना रहे हैं। भारत को कई दफा अपने प्रदर्शन से गौरवान्वित करने वाले रोहन बोपन्ना का जन्म 4 मार्च 1980 को हुआ था।

रोहन जब 11 वर्ष के थे, तब से ही उनका टेनिस के प्रति काफी गहरा लगाव था। उनहोंने 11 वर्ष की उम्र में ही टेनिस खेलना शुरू कर दिया था। उनके पिता चाहते थे कि, वे अलग-अलग खेल में अपना करियर बनाए।

उन्होंने 2007 में हॉपमैन कप में खुद को भारत के बेहतरीन युगल खिलाड़ी के रूप में विश्व में पहचान दिलाई।  अपने टेनिस करियर का पहला एटीपी डबल्स खिताब लॉस एंजिल्स में 2008 के कंट्रीवाइड क्लासिक में जीता था। 2010 यूएस ओपन में, बोपन्ना ने पहली बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

रोहन बोपन्ना को कई सम्मान से नवाजा जा चुका हैं। खेल के माध्यम से राजनीतिक बाधाओं को पार करने में उनके प्रयासों के लिए, मोनाको स्थित शांति संगठन और शांति द्वारा चैंपियन फॉर पीस के रूप में 2010 में नामांकित किया गया था।  साथ ही कर्नाटक सरकार द्वारा रोहन बोपन्ना को एकलव्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया हैं।

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …