Friday, May 3, 2024 at 6:52 PM

डब्ल्यूपीएल का आज से होगा आगाज, गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा मुकाबले

निवार 4 मार्च से महिला प्रीमियर लीग का आगाज होने जा रहा है. 5 टीमों के कुल 87 प्लेयर मुकाबले के लिए तैयार हैं. महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में 30 विदेशी और 57 भारतीय महिला क्रिकेटर मैदान में नजर आएंगी.

जहां महिला खिलाड़ियों को अपने खेल को अगले स्तर पर ले जाने के लिए जरूरी अनुभव मिलने के साथ बड़ी धनराशि और ग्लैमर का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले से 21 मैचों का यह टूर्नामेंट शुरू होगा. मुंबई की अगुवाई भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर करेंगी तो वहीं गुजरात की कमान विकेटकीपर बेथ मूनी हाथों में है.

डब्ल्यूपीएल दिग्गज और स्थापित खिलाड़ियों के साथ स्नेहा दीप्ति और जासिया अख्तर जैसे खिलाड़ियों के बारे में होगा. स्नेहा यह साबित करना चाहेगी कि मां बनने के बाद भी उनके जुनून में कोई कमी नहीं आई है.

हरमनप्रीत, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रॉड्रिग्स और शेफाली वर्मा के लिए इस लीग से करीबी मैचों को जीतने का हुनर मिल सकता है. इन खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम वैश्विक टूर्नामेंटों के बड़े मुकाबलों में संघर्ष करती रही है.

Check Also

अब आर-पार के मूड में आया डब्ल्यूएफआई, खेल मंत्रालय के निलंबन नहीं हटाने पर लेगा यह अहम फैसला

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। डब्ल्यूएफआई ने …