Thursday, March 23, 2023 at 3:59 AM

पिता के निधन से टूटे उमेश यादव को इस तरह पीएम मोदी ने दी सांत्वना, कहा-“क्रिकेट की दुनिया में आपके…”

भारतीय गेंदबाज उमेश यादव को पीएम नरेन्द्र मोदी ने हिम्मत दी है.  भारतीय गेंदबाज के पिता तिलक यादव का बीमारी के कारण निधन हो गया था.

पिता के निधन से टूटे उमेश यादव को पीएम ने एक पत्र लिखकर सांत्वना दी. पीएम ने पत्र में लिखा कि आपके पिता के बारे में जानकार दुख हुआ. पिता की छत्रछाया और उनका प्यार जीवन का सशक्त आधार होता है.

पीएम ने पत्र में आगे लिखा कि क्रिकेट की दुनिया में आपके अब तक के सफर के पीछे आपके पिता के त्याग और समर्पण की बहुत बड़ी भूमिका है. आपके हर फैसले पर उन्होंने भरोसा जताया और आपके साथ खड़े रहे. भारतीय गेंदबाज ने भी पीएम मोदी को उन्हें हिम्मत देने के लिए शुक्रिया कहा.

उमेश के पिता पिछले कुछ महीनों से बीमार थे और नागपुर में उनका इलाज चल रहा था, मगर इलाज का असर ना दिखने के कारण परिवार उन्हें घर लेकर आ गया था. जहां उनका निधन हो गया. वो परिवार के साथ ही थे.

Check Also

आईपीएल 2023 एमएस धोनी का क्या आखिरी सीजन होगा ? देखें इसका जवाब

आईपीएल 2023 एमएस धोनी का क्या आखिरी सीजन होगा? ये सवाल पिछले काफी समय से क्रिकेट के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *