Saturday, November 23, 2024 at 8:26 AM

खाने को तरस रहा दक्षिण कोरिया लेकिन तानाशाह दिखा रहा बैलिस्टिक मिसाइलों से देश की ताकत

जो उत्तर कोरिया अपने पड़ोसी दक्षिण कोरिया के लिए खौफ का पर्याय है और अमेरिका की चिंता का कारण बना है, उस देश की हकीकत जान कर आप भी हैरान रह जाएंगे।

 किम जोंग उन भले ही बैलिस्टिक मिसाइलों पर मिसाइलें छोड़कर अपने परमाणु शक्ति संपन्न होने का दंभ भरते हों, लेकिन उनका देश खाद्यान्न के बड़े संकटों से जूझ रहा है।

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने हाल ही में कृषि को समर्पित एक अहम राजनीतिक सम्मेलन का उद्घाटन किया है। सरकारी मीडिया ने सोमवार को यह जानकारी दी। बाहरी आकलन के मुताबिक उत्तर कोरिया खाद्यान्न की गंभीर कमी का सामना कर रहा है।

दक्षिण कोरियाई विशेषज्ञों का अनुमान है कि महामारी के बाद चीन से अनाज के गैर आधिकारिक आयात के बाधित होने के बाद उत्तर कोरिया में उसकी वार्षिक जरूरत से लगभग 20 प्रतिशत यानी करीब 10 लाख टन अनाज की कमी है।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …