Saturday, November 23, 2024 at 1:03 PM

इंग्लैंड की टेस्ट टीम को R Ashwin का खुला चैलेंज, कहा- इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय बेहतरीन टेस्ट क्रिकेट खेल रही है. इस टीम ने पाकिस्तान में जाकर उसी की टीम को एक टेस्ट मैच भी जीतने नहीं दिया और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम की.

जब से न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और तूफानी बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कलम इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच बने हैं तब से इंग्लैंड ने बैजबॉल क्रिकेट खेलना शुरू किया है जो उनके कोच के नाम पर है.अश्विन ने कहा है कि टीम हर समय इस तरह की क्रिकेट नहीं खेल सकती.

इंग्लैंड की टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 267 रनों के अंतर से हरा दिया था. दूसरा टेस्ट मैच इस समय वेलिंग्टन में खेला जा रहा है.

पहली पारी में भी इंग्लैंड ने विशाल स्कोर खड़ा किया और अपनी पारी आठ विकेट के नुकसान पर 435 रनों पर घोषित कर दी. ये तब हुआ जब इंग्लैंड की टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली थी.

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …