Saturday, November 23, 2024 at 5:20 AM

टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में नए खिलाडी की होगी एंट्री, रवि शास्त्री ने बताया नाम

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच भारत ने जीत लिया है और सीरीज मे 2-0 से बढ़त बना ली है। मैच की शुरुआत 1 मार्च से होगी जिसके लिए दोनों ही टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। भारतीय टीम ने तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन केएल राहुल को उप-कप्तान के पद से हटा दिया गया है।

जिसके बाद से हर तरफ से सवाल उठ रहा है कि आखिर टीम इंडिया का अगला उप-कप्तान कौन होगा। इस पर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है और टीम में उप-कप्तान की जरुरत को ही नकार दिया है।

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भारतीय टीम प्रबंधन के इस फैसले को सही बताया है और यह भी कहा है कि वह हमेशा यह मानते हैं कि भारतीय टीम में कभी भी उप कप्तान नियुक्त करने की जरूरत नहीं है। ICC रिव्यू पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए शास्त्री ने कहा, ‘टीम प्रबंधन आगे उप कप्तान का फैसला करेगा। मैनजमेंट को केएल राहुल का फॉर्म पता है, वह उनकी मेंटल स्टेट भी जानते हैं।’

 

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …