Tuesday, November 26, 2024 at 10:01 PM

एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल चाहते हैं पेमेंट्स बैंक में स्टेक, मर्जर की उठाई मांग

टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल फाइनेंशियल सर्विस यूनिट एयरटेल पेमेंट्स बैंक का मर्जर करना चाहते हैं। इसके लिए पेटीएम से बातचीत चल रही है।  सुनील मित्तल इस मर्जर के जरिए पेटीएम में हिस्सेदारी की मांग कर रहे हैं।

वह स्टॉक डील की कोशिश में लगे हैं। इससे पेटीएम में सुनील मित्तल भी स्टेकहोल्डर हो जाएंगे।  इस डील पर बातचीत अभी शुरुआती चरण में है। एयरटेल पेमेंट्स बैंक की बात करें तो इससे 60 मिलियन ग्राहक जुड़े हैं

वहीं 2200 बिलियन रुपये का एनुअल पेमेंट हुआ है। यह अपने प्लेटफॉर्म पर पैसे जोड़ने या भेजने के अलावा मोबाइल, डीटीएच रिचार्ज की सुविधा देता है। इसके अलावा बिजली बिल, ब्रॉडबैंड, गैस, पानी, बीमा आदि से जुड़े बिल का पेमेंट भी किया जा सकता है।

शेयर बाजार में वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के तौर पर लिस्टेड इस कंपनी का आईपीओ साल 2021 में लॉन्च हुआ था। इसे दशक का सबसे फ्लॉप आईपीओ भी बताया गया क्योंकि इसने इश्यू प्राइस 2150 रुपये के स्तर को कभी टच नहीं किया। इस वजह से निवेशकों को भारी नुकसान हो चुका है।

Check Also

गुरु नानक जयंती पर आज घरेलू शेयर बाजार बंद, एशियाई सूचकांकों में दिखी बढ़त

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती के उपलक्ष्य में प्रकाश पर्व के …