Friday, November 22, 2024 at 4:38 PM

लोकसभा चुनाव से पहले मिले संकेत, इस बार इस पार्टी के हाथो में होगी सत्ता की चाभी

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस, बीजेपी समेत तमाम दलों ने कमर कस ली है।  राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा विपक्ष के लिए बूस्टर डोज की तरह रही है  बीजेपी ने उन सीटों के लिए खास रणनीति बना रही है, जहां पर वह कमजोर है।

जिससे साफ हो गया है कि यदि आज चुनाव होता है तो सरकार किसकी बनेगी। यह सर्वे पिछले महीने का है और इसमें एक बार फिर से एनडीए सरकार बनती दिख रही है।

नतीजा निकला उससे एक बार फिर से एनडीए सरकार बनने के संकेत दिखाई दिए।एनडीए को 298, यूपीए को 153 और अन्य के खाते में 92 सीटें जाने की संभावना है।

लोगों ने मोदी सरकार की सबसे बड़ी नाकामी के बारे में भी राय रखी। 25 फीसदी जनता ने महंगाई को नाकामी बताई, जबकि 17 फीसदी ने बेरोजगारी को, कोविड से निपटने को आठ फीसदी और आर्थिक विकास को छह फीसदी लोगों ने बताया।

मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को लेकर भी लोगों से सवाल किया गया।  तो 26 फीसदी ने राहुल गांधी का नाम लिया, दूसरे नंबर पर सचिन पायलट रहे। तीसरे नंबर पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 12 फीसदी और चौथे नंबर पर प्रियंका गांधी आठ फीसदी के साथ रहीं।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …