Friday, May 3, 2024 at 11:32 PM

झारखंड के 11वें राज्यपाल के रूप में सीपी राधाकृष्णन ने आज ली शपथ, सीएम सोरेन सहित कई नेता मौजूद

 सीपी राधाकृष्णन ने आज झारखंड के 11वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली। राजभवन में आयोजित भव्य शपथग्रहण समारोह में झारखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दक्षिण भारत (चेन्नई) से भी लोग पहुंचे थे। शपथग्रहण के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर फूलों का गुलदस्ता दे कर राज्यपाल का स्वागत किया।

इसके बाद कतार में मंत्री आलमगीर आलम, विधानसभा अध्यक्ष सहित कई लोग मौजूद थे। भाजपा सांसद संजय सेठ भी कार्यक्रम में मौजूद रहे और राज्यपाल को शपथ ग्रहण के बाद बधाई दी। राजभवन स्थित बिरसा मंडप में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

सीपी राधाकृष्णन कोयंबटूर से दो बार भाजपा के सांसद और तमिनलनाडु नारियल बोर्ड के अध्यक्ष भी रहे हैं। बताया जाता है कि सीपी राधाकृष्णन ने 16 साल की उम्र में ही आरएसएस से जुड़े। जनसंघ से भी जुड़े रहे। तमिनलाडु में वे भाजपा के एक मजबूत स्तंभ माने जाते हैं। उन्हें तमिलनाडु का मोदी भी कहा जाता है। दक्षिण भारत से भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …