Saturday, November 23, 2024 at 10:50 AM

जॉनी बेयरस्टो की चोट क्या एशेज श्रृंखला से कर सकती हैं उन्हें बाहर, जानिए यहाँ

इंग्लैंड के मध्यक्रम बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो घरेलू एशेज श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं क्योंकि वह चोट से उबरने की प्रक्रिया में सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

पिछले साल सितंबर में वह गोल्फ कोर्स में फिसल गये थे और उनकी टांग में चोट लगी थी टखना ‘डिस्लोकेट’ (अपनी जगह से हट जाना) हो गया था जिस कारण वह आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप और फिर पाकिस्तान के दौरे में नहीं खेल पाये थे।

एशेज इस साल जून-जुलाई में आयोजित की जाएगी और अगर यह 33 साल का खिलाड़ी पूरी तरह फिट हो जाता है तो वह टीम में चुने जाने के लिए पहली पसंद होंगे क्योंकि वह इंग्लैंड की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करते हैं.

उन्होंने कहा, ‘मुझे अभी तक वापसी के लिए कोई तारीख नहीं मिली है, मैं सर्जन को इस महीने के अंत में दिखाऊंगा तो इंतजार कर रहा हूं कि यह कैसा रहता है। लेकिन चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं।’

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …