स्ट्रेलियाई में चल रहे टी20 टूर्नामेंट में एक बड़ा बवाल हो गया है. ये बवाल होबार्ट हरीकेंस की ब्रिसबेन हीट्स पर 2 रनों की जीत के बाद खड़ा हुआ है.

इस मैच में होबार्ट हरीकेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 120 रन बनाए जवाब में ब्रिसबेन की टीम निर्धारित 20 ओवर में 118 रन ही बना सकी. एक समय इस टीम को 23 गेंदों पर 18 रन बनाने थे लेकिन फिर भी ब्रिसबेन की टीम मैच हार गई.

ब्रिसबेन की हार पर बवाल आखिरी ओवर में हुआ. जब टिम डेविड को आखिरी ओवर में 10 रन बचाने थे. उनकी तीसरी गेंद पर छक्का लगा था और वो गेंद एक हाई फुलटॉस थी.  इस गेंद को चेक नहीं किया.

ब्रिसबेन हीट बड़ी आसानी से ये मैच जीतती नजर आ रही थी  आखिरी 23 गेंदों पर पूरा मैच पलट गया. आइए आपको बताते हैं कि कैसे होबार्ट की टीम ने आखिरी 4 ओवरों में मैच जीता.