Friday, April 26, 2024 at 10:27 PM

पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा-“कुछ समय से एसीसी बोडर् की कोई बैठक…”

 पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा है कि चार फरवरी को बहरीन में होने वाली एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बैठक में वह भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव और एसीसी अध्यक्ष जय शाह के एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में नहीं करने के फैसले को चुनौती देंगे।

पीसीबी का आरोप है कि शाह ने 2023 और 2024 के आयोजन कैलेंडर की घोषणा एकतरफा तरीके से की और इस प्रक्रिया में पाकिस्तान को शामिल नहीं किया गया।

सेठी ने कहा कि पीसीबी ने इस सिलसिले में एसीसी की आपात बैठक की मांग की है जो अगले महीने होगी। उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा,”कुछ समय से एसीसी बोडर् की कोई बैठक नहीं हुई है  मैं इसमें भाग लूंगा।”

पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज़ राजा के कार्यकाल के दौरान दोनों बोडरं के बीच तनाव बढ़ गया था। बीसीसीआई और पीसीबी इसी साल सितंबर में होने वाले एशिया कप के आयोजन स्थल को लेकर एकराय नहीं थे।

सेठी ने पिछले कार्यकाल के दौरान 2014-15 में द्विपक्षीय शृंखला खेलने के समझौते का सम्मान नहीं करने के लिये बीसीसीआई के खिलाफ कानूनी रास्ता अपनाया था, हालांकि पीसीबी यह बाजी हार गया था।

Check Also

अब आर-पार के मूड में आया डब्ल्यूएफआई, खेल मंत्रालय के निलंबन नहीं हटाने पर लेगा यह अहम फैसला

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। डब्ल्यूएफआई ने …