Saturday, November 23, 2024 at 9:29 AM

जम्मू में लगातार 3 ब्लास्ट होने से क्या राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा पर लगाईं जाएगी रोक ?

म्मू में लगातार 3 ब्लास्ट हुए जिसके बाद से सवाल उठने लगे हैं कि क्या कांग्रेस को भारत जोड़ो यात्रा रोक देनी चाहिए। जिसके बाद केसी वेणुगोपाल का भी बयान सामने आया।शनिवार को ब्रेक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में हीरानगर से सुबह 7 बजे यात्रा रवाना हुई। नरवाल में हुए ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियों ने सिक्योरिटी अलर्ट जारी किया है। NIA की टीम जांच के लिए पहुंच गई है।

J&K प्रदेश कांग्रेस प्रमुख विकार रसूल वानी, कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला और हजारों कार्यकर्ताओं के साथ तिरंगा लेकर राहुल गांधी ने सुबह 8 बजे लोंदी चेक प्वाइंट पार किया। यात्रा सांबा जिले के तपयाल-गगवाल में प्रवेश कर चुकी है। सुरक्षा कारणों के चलते जम्मू-पठानकोट हाईवे को सील किया गया है।

यात्रा के दौरान सड़क से बाहर दोनों तरफ इंतजार कर रहे कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने राहुल का जोरदार स्वागत किया। प्रभारी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी की सुरक्षा के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं हो सकता। सुरक्षा एजेंसियां ​​जो कहती हैं हम उसका पालन करेंगे।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …