Saturday, November 23, 2024 at 2:20 AM

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, हैकर ने बदली डिस्प्ले पिक्चर और लिखा ये…

इंडियन प्रीमियर लीग की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ट्विटर अकाउंट शनिवार सुबह हैक हो गया।हैकर्स ने फ्रैंचाइजी का नाम बदलकर ‘बोरेड एप यॉट क्लब’ कर दिया है और ट्विटर बायो में डिस्प्ले पिक्चर प्रोफाइल लिंक भी बदल दिया है।

बदलावों के अलावा उन्होंने NFT से संबंधित कुछ ट्वीट पोस्ट और रीट्वीट किए, जिन्होंने प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित किया।आरसीबी के ट्विटर हैंडल के नए ट्विटर बायो में अब लिखा है, “सदस्य बनने के लिए OpenSea पर एक बोरेड एप या म्यूटेंट एप खरीदें। युगा लैब द्वारा बनाया गया।”

आरसीबी सबसे लोकप्रिय आईपीएल फ्रेंचाइजी में से एक है । माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर उनके करीब 64 लाख फॉलोअर्स हैं। जब ये सारी गतिविधियां हो रही थीं, तब आरसीबी ने कुछ प्रमोशनल वीडियो पोस्ट किए थे। यह पहली बार नहीं है जब आरसीबी का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ है।

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …