Tuesday, November 26, 2024 at 4:42 PM

बैंक का लॉकर तोड़कर करोड़ों के जेवर चोरी करने का बैंक प्रबंधक और कर्मचारी पर लगा आरोप

रुड़की में हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता की पत्नी के बैंक का लॉकर तोड़कर करोड़ों के जेवर चोरी करने का मामला सामने आया है। अधिवक्ता ने बैंक प्रबंधक और कर्मचारी पर लॉकर तोड़कर जेवर गायब करने का आरोप लगाया है।

 बैंक प्रबंधक का कहना है कि वह लॉकर किसी दूसरे व्यक्ति के नाम था। उसे नोटिस देकर लॉकर तोड़ा गया था। लॉकर का सभी सामान सुरक्षित है। वहीं पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है।

पत्नी आशु सिंह का सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित एक बैंक में लॉकर है। अधिवक्ता सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि 22 जनवरी को उनके बेटे की सगाई है। इसके चलते वह मंगलवार सुबह बैंक से जेवर निकालने गए थे। वहां पर उन्हें बैंक का लॉकर टूटा मिला।

उन्होंने इस बाबत बैंक प्रबंधक से जानकारी ली तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।  विधायक प्रदीप बत्रा भी बैंक पहुंच गए।  उन्होंने बताया कि यह लॉकर दो लोगों के नाम है। लॉकर चाबी से खुल नहीं रहा था। उन्हें कुछ दिन पहले ही नोटिस दिया गया था। इसके बाद उनके सामने ही लॉकर को तोड़ा गया। लॉकर का सभी सामान सुरक्षित है।

Check Also

पेड़ से टकराई तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत, तीन घायल

बिजनाैर: बिजनाैर जनपद के नहटौर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। घटना …