Thursday, May 2, 2024 at 3:22 PM

हॉकी वर्ल्ड कप 2023: नीदरलैंड के कप्तान थियरी ब्रिंकमैन ने 4-0 से न्यूजीलैंड को दी करारी शिकस्त

 हॉकी वर्ल्ड कप 2023 में 16 जनवरी को नीदरलैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया और डच टीम ने बड़ी जीत दर्ज की है। नीदरलैंड के कप्तान थियरी ब्रिंकमैन ने मैच में दो गोल किए और 4-0 से न्यूजीलैंज को करारी शिकस्त दी है।

चौथे और अंतिम क्वार्टर में नीदरलैंड ने न्यूजीलैंड को 4-0 से हरा दिया। यह वर्ल्ड कप में डच टीम की दूसरी जीत है। नीदरलैंड के कप्तान थियरी ब्रिंकमैन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

वर्ल्ड की नंबर तीन टीम नीदरलैंड के सामने न्यूजीलैंड की टीम का मुकाबला हुआ और मैच शुरू होने के बाद तीसरे मिनट में ही नीदरलैंड ने पहला गोल दागकर मैच में बढ़त बना ली। मैच में 10 मिनट से पहले ही डच टीम ने दूसरा गोल करके अपनी बढ़त 2-0 तक पहुंचा दिया। यह गोल भी नीदरलैंड के कप्तान ब्रिंकमैन ने ही किया।

गेम शुरू होते ही नीदरलैंड की टीम ने अटैक जारी रखा और लगातार किवी गोलपोस्ट की तरफ आक्रमण करते रहे। कुछ ही देर के बाद नीदरलैंड के जोनास डी गेस ने शानदार तरीके से गोल कर दिया।

Check Also

अब आर-पार के मूड में आया डब्ल्यूएफआई, खेल मंत्रालय के निलंबन नहीं हटाने पर लेगा यह अहम फैसला

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। डब्ल्यूएफआई ने …