Friday, November 22, 2024 at 10:37 AM

मोटोरोला का Defy 5G स्मार्टफोन जल्द मार्किट में देगा दस्तक, ये होगा संभव मूल्य

मोटोरोला जल्द ही Defy 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है. कंपनी इसे रग्ड कैटेगरी में पेश कर सकती है. इस फोन में सैटेलाइट मैसेजिंग की सुविधा दी जाएगी, जिससे नेटवर्क न होने पर यूजर्स मैसेज भेज सकेंगे.

मोटोरोला अपने इस अपकमिंग रग्ड स्मार्टफोन के लिए ब्रिटिश फोन मेकर कंपनी Bullitt Group के साथ साझेदारी करेगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी यूजर को अपकमिंग स्मार्टफोन में cellular, WiFi और सैटेलाइट कनेक्टिविटी सपोर्ट दे सकती है. 

फिलहाल मोटोरोला ने आधिकारिक तौर पर फोन की लॉन्चिंग या स्पेसिफिकेशन को लेकर जानकारी शेयर नहीं की है.  इस फोन की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी.

यूजर को सर्विस इस्तेमाल करने के लिए सैटेलाइट सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा. कंपनी का कहना है कि इस प्लान की कीमत 4.99 डॉलर यानी करीब 411 रुपये होगी.

 इसमें 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. फोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. इसके अलावा फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का रियर कैमरा दिया गया है.

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …