Thursday, April 18, 2024 at 5:40 PM

Unacademy ने लिया फैसला, 20 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी कंपनी

डुटेक यूनिकॉर्न Unacademy में छंटनी का सिलसिला जारी है। इस बार कंपनी करीब 40 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने वाली है।  Unacademy के सह-संस्थापक और सीईओ गौरव मुंजाल ने एक आंतरिक ईमेल के जरिए कर्मचारियों को छंटनी की जानकारी दी है।

रिपोर्ट के मुताबिक गौरव मुंजाल ने कहा कि कंपनी Relevel की टीम के 20 प्रतिशत (लगभग 40 लोगों) को नौकरी से निकालेगी। Unacademy Group के दूसरे व्यवसायों में एडजस्ट होंगे। प्रभावित कर्मचारियों को वही लाभ मिलेंगे जो नवंबर में मौजूदा कर्मचारियों को दिए गए थे।

Relevel की कोर टीम नेक्स्टलेवल के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिसे पिछले महीने एक ऐसे प्रोडक्ट के रूप में लॉन्च किया गया था जो ‘लिंक्डइन’ को टक्कर देगा।

अप्रैल में Unacademy ने 1000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। 350 और कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। Unacademy के फाउंडर मुंजाल ने छंटनी के लिए फंडिंग में कमी को जिम्मेदार ठहराया है।

Check Also

शेयर बाजार में हरियाली बरकरार; पहली बार 75000 के पार बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 22750 पार

ईद के पहले शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन …