Saturday, November 23, 2024 at 8:08 AM

टी20 रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा बनी ऑलराउंडर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था धमाकेदार प्रदर्शन

हिलाओं की टी20 रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा दुनिया की नंबर एक ऑलराउंडर बन गई हैं।ऑस्ट्रेलिया और भारत की महिला टीमों के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज में दीप्ति शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया था।
इस सीरीज में भारतीय टीम सिर्फ एक मैच जीत पाई थी। इस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने अहम रोल अदा किया था। मंधाना ने पहले अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके बाद सुपर ओवर में भी तूफानी अंदाज में रन बनाए थे। ताहिला मैकग्राथ और बेथ मूनी के बाद मेग लेनिंग पांचवे और एश्ले गार्डनर सातवें स्थान पर हैं। एलिसा हीली नौवें नंबर पर हैं।

एशले गार्डनर महिला टी20 रैंकिंग में नंबर एक ऑलराउंडर बन गई हैं। महिला बिग बैश लीग में उनका प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा था, लेकिन अब वह शानदार वापसी कर चुकी हैं। वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में सातवें और गेंदबाजों की रैंकिंग में 14वें स्थान पर हैं। इसके साथ ही ऑलराउंडरों की रैंकिंग में वह शीर्ष पर पहुंच चुकी हैं।

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …