Wednesday, October 23, 2024 at 7:55 PM

बिहार: मोतिहारी चिमनी ब्लास्ट में अबतक मरने वालों की संख्या हुई 9, चिमनी मालिक की भी मौत

बिहार के मोतिहारी चिमनी ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 9 पहुंच गई है। पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा के नरीरगिर गांव स्थित ईंट भट्टा में हुए ब्लास्ट में गंभीर रूप से जख्मी हुए चिमनी मालिक नुरुल हक की भी मौत हो गई।

रविवार को तड़के पटना स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं एक अन्य मजदूर की शनिवार देर रात मोतिहारी के अस्पताल में मौत हुई थी। दोनों मौतों की पुष्टि रामगढ़वा बीडीओ मोहम्मद सज्जाद और सीओ मणिभूषण कुमार ने की।

दूसरी तरफ सुबह जैसे ही चिमनी के दूसरे मालिक नुरुल हक की मौत की खबर गांव में आई वैसे ही कोहराम मच गया। आमोदेई पंचायत के मुखिया हाजी नसीबुलनने बताया मृतक नुरुल हक की असामयिक मौत से परिवार की रीढ़ टूट गयी चिमनी मालिक नुरुल हक के एक भाई अब्दुल हक भी इसी हादसे में झुलस अस्पताल में भर्ती हैं।

चिमनी ब्लास्ट कांड में चिमनी में काम कर रहे 6 मजदूरों के साथ मालिक इरशाद आलम की मौत  को ही हो गई थी। साथ ही 10 अन्य मजदूर घायल हो गए थे। ,जबकि एक अन्य मालिक नुरुल हक की मौत रविवार की सुबह हो गयी।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …