Wednesday, October 23, 2024 at 11:50 AM

आज चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम में आया बदलाव, फटाफट करें चेक

ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आज कमी आई है. ब्रेंट क्रूड 2.17 डॉलर (2.67%) गिरकर 79.04 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. हर दिन की तरह आज भी सरकारी तेल कंपनियों ने देश में पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी कर दिए हैं.

आज महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में 0.96 रुपये बढ़कर 107.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.93 रुपये महंगा होकर 93.66 रुपये पर पहुंच गया है. छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 0.60 रुपये बढ़कर 103.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.59 रुपये की तेजी के साथ 96.55 रुपये पर पहुंच गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर

– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

– नोएडा में पेट्रोल 96.69 रुपये और डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

– लखनऊ में पेट्रोल 96.36 रुपये और डीजल 89.56 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

Check Also

वैश्विक तनाव व फेड की ओर से ब्याज दर में कटौती की अटकलों के बीच सोना फिर रिकॉर्ड हाई पर, जानें भाव

भारत में सोने की कीमतें गुरुवार को ऐतिहासिक शिखर पर पहुंच गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज …