Wednesday, October 23, 2024 at 7:52 PM

चीनी मोबाइल ऐप्स पर नजर रखने के लिए जल्द बड़ा कदम उठा सकती हैं भारत सरकार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि सरकारी विभाग और भारतीय रिजर्व बैंक आसान तरीके से लोन देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले चीनी मोबाइल ऐप्स पर नजर रखने के लिए कदम उठा रहे हैं.

 शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद ने उठाया था. उन्होंने कहा कि लोगों को लोन देकर धोखा देने वाले ऐप्स के खिलाफ एक्शन लिया गया है.

मंत्री ने कहा कि उन्होंने पिछले छह-सात महीनों में चीनी लोन ऐप्स के लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के मुद्दे पर कई बैठकें की हैं. उन्होंने बताया कि इन बैठकों में केंद्रीय बैंक के प्रतिनिधि, उनके मंत्रालय के अधिकारी और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के अधिकारी शामिल हुए थे.

सीतारमण ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की नजर में ऐसे बहुत सारे ऐप्स आए हैं, जिनका गलत इस्तेमाल किया गया है.ऐसे ऐप्स को रोकने के लिए मिलकर कोशिशें की जा रही हैं.  देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए गलत माने जाने वाले और लोगों को नुकसान पहुंचाने वाले ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश जारी करती है.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …