Friday, November 22, 2024 at 8:43 PM

अजीत पवार ने केंद्र सरकार से की मांग-“फर्जी ट्वीटर एकाउंट के पीछे के मास्टरमांइड की हो जांच”

हाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर उठी आग फिलहाल शांत होती नहीं दिख रही। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजीत पवार ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह दोनों राज्यों के सीमा विवाद के बीच, तनाव पैदा करने वाले फर्जी ट्वीटर एकाउंट के पीछे के मास्टरमांइड की जाकारी कराए।

 महाराष्ट्र के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार ने बृहस्पतिवार को किसानों के लिए राहत भरा एलान किया है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता अजीत पवार ने कहा कि केंद्र सरकार दोनों राज्यों के सीमा विवाद के बीच, तनाव पैदा करने वाले फर्जी ट्वीटर एकाउंट के पीछे के मास्टरमांइड का पता लगाए। उन्होंने यह मांग महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के दावे का जवाब देते हुए की।

इस दौरान अजीत पवार ने यह भी कहा कि दोनों राज्यों का सीमा विवाद सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। ऐसे में अगर कर्नाटक के सीएम ने अनुचित टिप्पणी नहीं की होती तो तनाव नहीं बढ़ता। ऐसे में अगर सीएम बोम्मई के नाम से किए गए ट्वीट्स फर्जी हैं तो फर्जी ट्विटर अकाउंट के पीछे के मास्टरमाइंड का पता लगाया जाना चाहिए।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …