पनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाले भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.  बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अपने बल्ले से गेंदबाजों को पानी पिलाते हुए महज 131 गेंदों पर 210 रन बनाकर सभी को हैरान कर दिया.

लेकिन जितनी चर्चा ईशान की हो रही है, उतनी ही सुर्खियों में उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया भी हैं. वे पेशे से मॉडल हैं और म्यूजिक वीडियो-विज्ञापनों के जरिए अच्छी खासी कमाई करती हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. हर ओर ताबड़तोड़ दोहरा शतक लगाने वाले ईशान और पेशे से मॉडल अदिति के रिश्ते की चर्चा हो रही है. हालांकि, ऐसा नहीं कि अदिति हुंडिया पहली बार चर्चा में है, इससे पहले वे 2017 में मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में फाइनिलिस्ट रही थीं और 2018 में उन्होंने मिस सुपरनेशनल इंडिया का खिताब जीतकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.