Saturday, November 23, 2024 at 3:08 AM

एफआईए के एक शीर्ष अधिकारी की अज्ञात बंदूकधारियों ने की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी  के एक शीर्ष अधिकारी की अज्ञात बंदूकधारियों ने शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी. घटना उत्तर पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की है.

पुलिस ने कहा कि एफआईए के डिप्टी डायरेक्टर इनामुल्लाह खान की दक्षिण वजीरिस्तान कबायली जिले की सीमा से सटे केपीके प्रांत के अशांत लक्की मरवत जिले के ताजजई इलाके में बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.अधिकारी की हत्या उनकी निजी दुश्मनी के चलते की गई है या फिर यह टारगेट किलिंग की घटना है.

शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्ट्म के लिए भेज दिया गया है. वहीं हमलावरों को पकड़ने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रहे हैं. एक अन्य मामले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण  ने कश्मीर के कई हिस्सों में पोस्टर लगाकर द रीज़िस्टन्स फ्रंट (टीआरएफ) के चार आतंकवादियों के बारे में जानकारी मांगी है.

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …