Sunday, November 24, 2024 at 8:24 AM

रामपुर और खतौली में चलेगी साइकिल या खिलेगा कमल ? देखें क्या कहते हैं आकडे

उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के साथ ही रामपुर विधानसभा सीट और खतौली में चुनाव सम्पन्न हो चुका है। रामपुर और खतौली में जहां बीजेपी का पलड़ा भारी बताया रहा है  मैनपुरी में कांटे की टक्कर बतायी जा रही है।

 रामपुर और खतौली सपा के हाथ से निकल सकती हैं।  इस बार मतदाान प्रतिशत पिछले चुनाव की तुलना में कम दर्ज किया गया है। रामपुर में तो 1951 के बाद सबसे कम मतदान हुआ है।रामपुर विधानसभा सीट के लिए सोमवार को हुए उपचुनाव में 1951 के बाद से सबसे कम मतदान दर्ज किया गया।

चुनाव आयोग के अनुसार, रामपुर में 3.88 लाख मतदाता हैं, जिनमें 1.82 महिला मतदाता हैं। केवल 31.2% वोट डाले गए जबकि इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में सीट पर दर्ज 56.6% मतदान हुआ था। 1951 में रामपुर शहर में 38.1% मतदान दर्ज किया गया था।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …