गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच राजनीतिक बयानबाजी का दौर जारी है। असम के ऐसे ही एक नेता है बदरुद्दीन अजमल जिनके हिन्दुओं के बारे में दिए गए एक बयान पर विवाद छिड़ गया है।
बदरुद्दीन अजमल ने कहा था कि अधिक बच्चे पैदा करने के लिए हिंदुओं को भी मुस्लिमों वाला फॉर्मूला अपनाना चाहिए।बदरुद्दीन अजमल के इस बयान पर एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि किसे कब शादी करनी और कब परिवार बढ़ाना है और कितने बच्चे पैदा करने हैं? यह उस पर ही छोड़ देना चाहिए।
गुजरात चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने पहुंचे ओवैसी ने एक टीवी चैनल से बात करते हुए कहा कि यह अजमल के बयान पर मैं कुछ नहीं कह सकता, मेरा मानना है कि यह हर किसी की व्यक्तिगत इच्छा पर निर्भर करता है कि वह कब शादी करेगा और कब बच्चे करके अपना परिवार बढ़ाएगा। अब भारत में लिव-इन रिलेशन मान्य है और 377 भी जा चुका है।