Sunday, May 5, 2024 at 10:27 PM

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करने के इरादे से कल मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगी. टॉम लैथम के नाबाद 145 रन और कप्तान केन विलियमसन के नाबाद 94 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने 17 गेंद रहते भारत का 307 रन का लक्ष्य हासिल करके सात विकेट से जीत दर्ज की.

 शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम पर बेहतर खेल दिखाने का दबाव है.पहले वनडे में श्रेयस अय्यर ने 76 गेंद में 80 रन की पारी खेली थी. श्रेयस अय्यर ने माना कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती वनडे में बतौर टीम कुछ चीजें उनके अनुरूप नहीं रहीं और उन्हें खुद में सुधार करना होगा ताकि वह सीरीज के बचे हुए दो मैचों में मजबूत वापसी की जरूरत है.

अय्यर ने कहा, भारत से आकर सीधे यहां खेलना आसान नहीं है. हर जगह पर विकेट बदलता रहता है और आपको इसी चुनौती का सामना करना होता है. आपको मानसिक रूप से मजबूत होना होगा. हम आत्ममंथन कर सकते हैं .

अगले मैच में नयी रणनीति से वापसी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि भारत द्वारा बनाया गया सात विकेट पर 306 रन का स्कोर अच्छा था लेकिन लाथम और विलियमसन के बीच चौथे विकेट के लिये 221 रन की साझेदारी से मेजबान टीम ने जीत हासिल कर ली.

Check Also

हरियाणा सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में दोनों वर्गों में बना चैंपियन, कुल मिलाकर 19 पदक जीते

हरियाणा यहां मुक्केबाजी सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लड़कों और लड़कियों दोनों में टीम खिताब …