Wednesday, October 23, 2024 at 9:57 PM

गुजरात विधानसभा चुनाव के बीच अरुण गोयल ने संभाला चुनाव आयुक्त का पदभार

रिटायर्ड आईएएस (IAS) अधिकारी अरुण गोयल  ने चुनाव आयुक्त का पदभार संभाल लिया है. निर्वाचन आयोग (EC) ने दी है। बीते शनिवार को ही गोयल को चुनाव आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई थी। अरुण गोयल ने 18 नवंबर को स्वैच्छिक रिटायरमेंट ली थी।  उन्हें 60 वर्ष की आयु में 31 दिसंबर 2022 को रिटायर होना था।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय के साथ निर्वाचन आयोग का हिस्सा रहेंगे। इससे पहले गोयल उद्योग सचिव के पद पर तैनात थे। उन्होंने संस्कृति मंत्रालय में भी सेवाएं दी हैं।अरुण गोयल ने अपनी सेवानिवृत्ति से 40 दिन पहले ही त्यागपत्र दे दिया था.

कई सालों से केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थे और अभी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में अहम जिम्मेदारी निभा रहे थे. उन्हें 31 दिसंबर, 2022 को रिटायर होना था, लेकिन उनके इस्तीफे को पंजाब और केंद्र सरकार ने एक ही दिन में स्वीकार कर लिया गया.मई 2022 में मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के रूप में सुशील चंद्रा की रिटायरमेंट के बाद निर्वाचन आयोग में एक पद खाली था।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …