Friday, November 22, 2024 at 8:58 PM

एशियन कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बनी मनिका बत्रा

निका बत्रा ने एशियन कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पैडलर बनकर इतिहास रच दिया। उन्होंने विश्व नंबर 6 और 3 बार की एशियाई चैंपियन हिना हयाता को कांस्य पदक मुकाबले में 4-2 से हराकर शैली में कांस्य पदक जीता।

एशियन कप 2022 के इस सफर में मनिका बत्रा  को जापान की मीमा इतो ने सेमीफाइनल मुकाबले में हराया था. मीमा इतो ने मनिका बत्रा को 8-11 11-7 7-11 6-11 11-8 7-11 (2-4)  से हराने में सफलता हासिल की थी. मीमा इतो  चौथी वरियता खिलाड़ी हैं. जबकि मनिका बत्रा गैर वरियता खिलाड़ी हैं.

टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने जीत के बाद कहा कि मैं इस एशियाई कप में कांस्य पदक जीतकर खुश हूं। यह मेरे लिए एक बड़ी जीत है, शीर्ष खिलाड़ियों को हराना और उनके खिलाफ खेलना और लड़ना बहुत शानदार था। मैं इस कड़ी मेहनत को जारी रखूंगी और अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी।एशियन कप 2022 में एक करोड़ 63 लाख रुपए की इनाम राशि मिलती है. इस टूर्नामेंट मनिका बत्रा ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में सफलता हासिल की है. 

 

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …