Wednesday, October 23, 2024 at 9:55 PM

विजय हजारे ट्रॉफी में शिखर धवन की धमाकेदार पारी ने खीचा फैंस का ध्यान

विजय हजारे ट्रॉफी में इस बार दिल्ली की टीम ने शानदार शुरुआत की. पिछले महीने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के अपने आखिरी मैच में विदर्भ से हारने वाली दिल्ली ने विजय हजारे ट्रॉफीमें हिसाब चुकता करते हुए आगाज किया था.

लगातार दो जीत से अभियान शुरू करने वाली दिल्ली अब पटरी से उतरती हुई दिख रही है. स्टार बल्लेबाज शिखर धवन की गैरहाजिरी की इसमें बड़ी भूमिका है, जिसके कारण दिल्ली अब कर्नाटक से भी 4 विकेट से हार गई.

टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में 47 और 54 रनों की पारी खेलकर दिल्ली को जीत दिलाने वाले दिग्गज अनुभवी ओपनर धवन को टूर्नामेंट के बीच में ही टीम का साथ छोड़ना पड़ा.  ऐसे में उनके बिना दिल्ली को लगातार दूसरी हार मिली और दोनों मैचों में हार का कारण खराब बल्लेबाजी बनी.

राजस्थान के खिलाफ सिर्फ 166 रन पर ढेर होने वाली दिल्ली की टीम गुरुवार 17 नंवबर को एलीट ग्रुप बी के मुकाबले में कोलकाता में कर्नाटक के सामने सिर्फ 159 रन पर चित हो गई. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम सिर्फ 45.4 ओवर खेल सकी. जिसमें आईपीएल के स्टार नितीश राणा (43 गेंद में 30 रन) और ललित यादव  ने कुछ योगदान किया.

Check Also

ओलंपियंस से मिले पीएम मोदी, बोले- देश का गौरव बढ़ाएंगे भारतीय खिलाड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विश्वास जताया कि ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय …