Saturday, November 23, 2024 at 2:30 PM

रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, बेगमपुरा, शहीद सहित दस जोड़ी ट्रेनों में एसी व स्लीपर कोच लगाए जाएंगे

पंजाब व पूर्वांचल की ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग अब घट जाएगी। रेलवे ने गाड़ियों में रश को क्लियर कराने के लिए अतिरिक्त कोच लगा रहा है।

बेगमपुरा, शहीद समेत दस जोड़ी ट्रेनों में एसी व स्लीपर कोच लगाए जाएंगे। अतिरिक्त कोचों से यात्रियों को बर्थ मिलने की संभावनाएं बढ़ गई है।  नवंबर माह में भी पंजाब व लखनऊ, वाराणसी जाने वाली गाड़ियां पैक है।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह के अनुसार अमृतसर, वाराणसी, देहरादून, गाजीपुर आदि को संचालित ट्रेनों में कोच लगेंगे। बता दें कि इन कोच के लगने से भीड़ में राहत मिलेगी। वहीं इन इलाकों के लिए ट्रेन बुक करने वालों को भी वेटिंग टिकट से राहत मिलेगी।

ट्रेन एक्सट्रा कोच अवधि
– आनंद विहार-गाजीपुर (22419-20) 1 स्लीपर 12 से 30 नवंबर
– लखनऊ-चंडीगढ़ (12231-32) 1 स्लीपर 11नवंबर से 3 दिसंबर
– गाजीपुर- वैष्णोदेवी (14611-12) 2 स्लीपर 17 से 25 नवंबर
– अमृतसर-जयनगर (14673-74) 2 स्लीपर 11 नवंबर से दो दिसंबर
– अमृतसर-जयनगर (04651-52) 2 स्लीपर 13 नवंबर से दो दिसंबर
– अमृतसर-न्यूजलपाई (04653-54) 2 स्लीपर 16 नवंबर से 2 दिसंबर

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …