Friday, November 22, 2024 at 10:31 PM

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के फाइनल में स्पेन ने कोलंबिया को हराया व जीता खिताब

भारत में चल रहे फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप 2022 का समापन आखिरकार हो गया है। फाइनल मुकाबले में स्पेन ने कोलंबिया को 1-0 से हराकर यह खिताब अपने नाम किया। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला गया।

पूरे टूर्नामेंट में कोलंबिया की टीम का प्रदर्शन शानदार रहा और यही कारण था कि टीम पहली बार फाइनल में भी पहुंची। लेकिन जिस तरह से निर्णायक मुकाबले में कोलंबिया को हार मिली वो काफी निराशाजनक था।प्रतियोगिता में इससे पहले शानदार प्रदर्शन करने वाले कोलंबिया के लिए अंत निराशाजनक रहा क्योंकि वह आत्मघाती गोल के कारण हार गया।

डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गए फाइनल के 82वें मिनट में कोलंबियाई डिफेंडर एना मारिया गुज़मैन ज़ापाटा ने आत्मघाती गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ। मौजूदा चैम्पियन स्पेन ने पहली बार फाइनल में पहुंची कोलंबिया की टीम को 1-0 से हराकर रविवार को फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम किया।

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …