Saturday, November 23, 2024 at 7:51 AM

टी20 विश्व कप-2022 से पहले श्रीलंका को बड़ा झटका, दुश्मंथा चमीरा चोट के कारण हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में चोटिल खिलाड़ियों की संख्या अभी और बढ़ने वाली है.टीम के मुख्य गेंदबाजों में शुमार दुश्मंथा चमीरा चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं.

दाएं हाथ के इस गेंदबाज को पिंडली में चोट है जिसके चलते वह इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.श्रीलंका क्रिकेट टीम ने नामीबिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच में हार मिलने के बाद दूसरे मैच में जोरदार वापसी की. टीम को दुष्मंता चमिरा की घातक गेंदबाजी की बदौलत आसान जीत मिली.

यूएई के खिलाफ मैच में ही उन्हें दोबारा चोट लगी. अपने स्पैल के आखिरी ओवर में उन्हें समस्या हुई. जब वह हाथ मिला रहे थे तब लंगड़ा कर चल रहे थे.श्रीलंका को सिर्फ चमीरा की चोट से ही परेशानी नहीं है. उसके दो और खिलाड़ी चोटिल हैं और उनको लेकर भी ये टीम परेशान है.

टीम को अपने इस स्टार खिलाड़ी के बिना ही आगे के मुकाबलों में उतरना पड़ सकता है. यूएई के खिलाफ वह अपने चार ओवर का कोटा पूरा नहीं कर पाए थे. 3.5 ओवर की गेंदबाजी करने के बाद 15 रन देकर उन्होंने 3 विकेट चटकाए. श्रीलंका के बल्लेबाज दानु्ष्का गुणाथिलका और तेज गेंदबाज प्रमोद मधुशन को मांसपेशियों में समस्या है. इससे टीम पर संकट गहरा गया है.

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …