समाजवादी पार्टी की ओर से सपा संरक्षक व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की 21 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी।सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पार्टी के पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है।
मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार के अवसर पर पूरे देश से सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता आए और उन्हें श्रद्धांजलि दी। जबकि पार्टी के लगभग सभी बड़े नेता व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सैफई पहुंचे। अब प्रदेश के हर जिले में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने पार्टी के पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है।
नरेश उत्तम ने सभी जि़ला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष और पदाधिकारियों को पत्र लिखकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने को कहा है। 21 अक्टूबर को एक साथ यूपी के सभी जिलों में इसका आयोजन होगा।मुलायम ने एक विधायक के रूप में अपना राजनीतिक सफर शुरू किया और देश के रक्षामंत्री बने। वह तीन बार यूपी के मुख्यमंत्री भी रहे। 10 अक्तूबर को उनका निधन हो गया।
मंगलवार की सुबह से सैफई ग्राउंड में पंडाल में पार्थिव शरीर पहुंचने पर अंतिम दर्शन करने वालों का तांता लगा रहा। यहां देश की राजनीति से जुड़े वरिष्ठ नेता, फिल्मी जगत की हस्तियों समेत उद्योगपति भी अंतिम दर्शन करने पहुंचे और नेताजी की अंत्येष्टि में शामिल हुए।