Saturday, October 26, 2024 at 12:06 PM

महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए मोहन भागवत, प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कहा ये…

कानपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत तीन दिवसीय प्रवास पर हैं।देश बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ महर्षि वाल्मीकि की जयंती मना रहा है। RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नाना राव पार्क में आयोजित महर्षि वाल्मीकि जयंती के कार्यक्रम में शामिल हुए।

इस दौरान भागवत ने कहा, “मैं वाल्मीकि समाज के कार्यक्रम में पहली बार नहीं आया हूं। पहले भी महाराष्ट्र में शामिल हो चुका हूं। हिंदू समाज को वाल्मीकि समाज पर गर्व करना चाहिए। भगवान राम को हिंदू समाज से परिचित कराने वाले भगवान वाल्मीकि ही थे। वह अगर रामायण नहीं लिखते तो आज हिंदू समाज को भगवान राम नहीं मिलते। इतना ही नहीं भगवती सीता को बेटी की तरह वाल्मीकि ने रखा था।”

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने आगे कहा कि, बाबा साहब अंबेडर ने संविधान में समाज को अधिकार देने के लिए कानून स्थापित किया है, पर सिर्फ कानून स्थापित करने से ही सब कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि, हमारे मन में देश और अपने आप को आगे ले जाने के लिए संकल्पित होना चाहिए।

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …