शिक्षा के स्तर को और मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार ने मदरसों में पढ़ने वालों को भी नई सौगात दी है। मदरसों में स्मार्ट क्लास शुरू होंगी।सरकार की ओर से शुरू इस पहल में अब मदरसों में स्मार्ट क्लास शुरू की जाएंगी। इनमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप व टैबलेट दिए जाएंगे।
बता दें कि उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की बैठक में यह तय हुआ कि पिरान कलियर दरगाह के बाहर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। ताकि सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने कहा कि प्रदेश में संचालित 103 मदरसों में से कुछ मदरसों को स्मार्ट स्कूल की तर्ज पर चलाए जाने की तैयारी है।