Wednesday, November 27, 2024 at 10:57 AM

सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के हाजिर भाव में बड़ा बदलाव, फटाफट चेक करें ये रेट

आज यानी मंगलवार को सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के हाजिर भाव में बदलाव देखने को मिल रहा है। आज 24 कैरेट सोना 51430 रुपये पर खुला, जो सोमवार के बंद रेट से महज 34 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा है।सुबह 10:45 बजे तक सोना 6 रुपये लुढ़ककर कारोबार कर रहा था और चांदी भी 217 रुपये नीचे ट्रेड कर रही थी.

चांदी 281 रुपये गिरकर 54829 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली। अब शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट से 56254 रुपये प्रति 10 ग्राम से 4824 रुपये सस्ता है। जबकि, चांदी अपने दो साल पहले के उच्च रेट 76008 रुपये प्रति किलो से 21189 रुपये सस्ती है।इसके अलावा 23 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 51224 रुपये पर पहुंच गई है।  इसमें जीएसटी और ज्वैलर का मुनाफा नहीं जुड़ा है।

मंगलवार को को चांदी में भी गिरावट आई है. समाचार लिखे जाने तक एमसीएक्‍स पर चांदी का वायदा भाव (Silver Rate) 217 रुपये गिरकर 54,775 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है. इससे पहले चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत 54,870 रुपये के स्‍तर पर हुई थी. लेकिन थोड़ी देर बाद ही यह अपने पिछले बंद भाव से 0.39 फीसदी गिरकर कारोबार करने लगी.

24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी यानी 1542 रुपये जोड़ लें तो इसका रेट 52972 रुपये हो जा रहा है।ग्‍लोबल मार्केट में सोने की कीमत पर अमेरिकी बाजार का खासा असर दिखता है. अमेरिका में जुलाई के महंगाई आंकड़े राहत देने वाले दिख रहे हैं।

Check Also

गुरु नानक जयंती पर आज घरेलू शेयर बाजार बंद, एशियाई सूचकांकों में दिखी बढ़त

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती के उपलक्ष्य में प्रकाश पर्व के …