बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की बहन और श्रीदेवी और बोनी कपूर की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर  एक बार फिर से अपने किलर लुक को लेकर खबरों में है.ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक को उनके फैंस काफी पसंद करते हैं। बड़े पर्दे पर जल्दी ही नजर आने वाली खुशी कपूर इस बार कपड़ों की कीमत की वजह से लाइमलाइट में हैं .
खुशी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है, जिसमें वह काफी रिवीलिंग अवतार में दिखाई दे रही हैं.लेटेस्ट तस्वीरों में खुशी कपूर बैठकर पोज दे रही हैं। जिसमे उन्होंने हरें रग के चेकर्ड प्रिंट वाली छोटी सी ड्रेस पहन रखी है।
इस लाइनिंग वाली मिनी ड्रेस जिसकी बॉडी फिटिंग खुशी कपूर की स्लिम फिगर को फ्लांट कर रही है। उन्होंने अपने लुक को एक ग्लैमरस मेकअप के साथ पूरा किया है. फोटो में उनकी आंखों का मेकअप काफी प्यारा लग रहा है.

ये सिंपल सी स्टाइलिश ड्रेस ग्लैमरस दिख रही है। जिसकी राउंड नेकलाइन और स्लीवलेस डिजाइन के साथ ही रिब्ड डिटेलिंग कमाल लग रही है। खुशी ने इस ड्रेस को काफी खूबसूरती से स्टाइल किया है। अपने बालों को खुला छोड़ कर उन्होंने अपने इस लुक और भी उम्दा बना दिया है.