Saturday, May 4, 2024 at 12:31 AM

जिम्बाब्वे दौरे पर शिखर धवन नहीं होंगे टीम इंडिया के कप्तान, इस खिलाड़ी को सौपी जिम्मेदारी

टीम इंडिया  तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इसी महीने जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना होगी.इसके साथ ही राहुल को टीम इंडिया का कप्तान भी बनाया गया है. उनसे पहले शिखर धवन को कप्तान बनाया गया था. अब धवन उपकप्तान होंगे.

बीसीसीआई (BCCI) ने कंफर्म किया है कि केएल अब पूरी तरह फिट हैं वह जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. वहीं इस सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.

राहुल हर्निया के ऑपरेशन से उबर रहे थे. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में खेलना था लेकिन कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के कारण वह नहीं खेल पाए थे.   पहले उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया था.

बीसीसीआई ने केएल राहुल के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘बीसीसीआई की मेडिकल की टीम ने केएल राहुल की फिटनेस का आकलन किया उनको जिम्माब्वे के साथ खेली जाने वाली आगामी सीरीज के लिए फिट पाया.

उन्हें फिट होने के लिए समय दिया गया था ताकि वह एशिया कप तक पूरी तरह फिट हो जाएं. मेडिकल टीम ने हालांकि अब चयन के लिए तय किए गए मानदंडों पर राहुल के खरे उतरने के बाद उन्हें फिट घोषित कर दिया.

Check Also

अब आर-पार के मूड में आया डब्ल्यूएफआई, खेल मंत्रालय के निलंबन नहीं हटाने पर लेगा यह अहम फैसला

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। डब्ल्यूएफआई ने …