बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने बॉलीवुड में खास पहचान बना ली है।बॉलीवुड के सबसे ज़्यादा पसंद किए जाने वाले खान में उनका नाम शुमार है। लेकिन एक वक़्त ऐसा भी था जब एक्टर पाई- पाई के मौहताज थे।
बचपन के दिनों में आमिर के परिवार पर कर्ज था और इस वजह से आठ सालों तक उन लोगों ने मुश्किल भरे दिन काटे। उनके स्कूल के दिनों में फीस का स्ट्रक्चर कुछ ऐसा था, जैसे छठी क्लास के लिए छह रुपये, सातवीं क्लास के लिए सात रुपये। फिर भी आमिर और उनके भाई-बहन फीस भरने में लेट हो जाते थे।
फीस देने में देरी करने पर एक-दो वार्निंग देने के बाद, स्कूल के प्रिंसिपल एसेंबली में आमिर और उनके भाई-बहनों का नाम भी ले लेते थे। लेकिन ये सब बताते हुए आमिर की आँखों में आंसू आ गए। आपको बता दे, इन दिनों वो अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन में बिजी हैं।
खबरों का कहना है कि आमिर खान फिल्म निर्माता ताहिर हुसैन के पुत्र है। उनकी मां का नाम जीनत हुसैन है। उनके तीन और भाई-बहन- फैसल खान, फरहत खान और निखत खान हैं। वह उन सब में सबसे बड़े बेटे हैं। आमिर ने बॉलीवुड में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट मूवी यादों की बारात से डेब्यू किया था।