Sunday, November 24, 2024 at 12:23 AM

सीएम योगी ने आज आजमगढ़ को दिया 143 करोड़ का तोहफा, 31 परियोजनाओं का किया लोकार्पण

समाजवादी पार्टी के गढ़ आजमगढ़ में भाजपा को मिली बड़ी जीत का रिटर्न गिफ्ट गुरुवार को सीएम योगी ने जिले को दिया।31 परियोजाओं का लोकार्पण और 19 का शिलान्यास शामिल है। सीएम योगी ने 143 करोड की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो प्रतिभा आजमगढ़ में थी, वो राजनीति की संकीर्ण विचाराधारा के चलते आगे नहीं पहुंच सकी थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अब पहचान उत्तर प्रदेश स्तर पर होगी। आज यहां के लोगों ने यह धारणा बदल दी है।

हर घर तिरंगा फहराने की अपील अब तो आप लोगों ने हमें यहां का सांसद भी दे दिया। सीएम योगी ने कहा कि आप लोगों ने भोजपुरी माटी में जन्मे कलाकार को सांसद बनाकर भेजा। उन्होंने कहा कि आजाद का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान राज्य सरकार की कुछ योजनाओं के लाभार्थियों को मौके पर प्रमाण पत्र भी दिया। लगभग 20 मिनट के अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने बार-बार आजमगढ़ समेत पूर्वांचल के विकास पर चर्चा की।

आईटीआई मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए इन योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने जल्द ही जिले में पैरामेडिकल कॉलेज और एक शोध पीठ की स्थापना के साथ ही साथ एक बड़ा रोजगार मेला लगाए जाने की घोषणा की।

 

Check Also

यूपी सहित इन राज्यों में अगले 5 दिन होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

कई राज्यों में मॉनसून की दस्तक हो चुकी है और आने वाले दिनों में राष्ट्रीय …