Friday, May 3, 2024 at 11:49 PM

आज और कल उत्तराखंड के इन जिलों में बरसेंगे मेघ, न्यूनतम तापमान हुआ 32 डिग्री सेल्सियस

उत्तराखंड में बुधवार और शुक्रवार को भारी बारिश से राहत मिलेगी। दून में बुधवार को बादल छाए रहेंगे।अगले 24 घंटे के अंदर मैदान से लेकर पहाड़ तक झमाझम बारिश की संभावना जताई थी।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश की संभावना है। बाकी जिलों में तेज गर्जना के साथ हल्की से लेकर मध्यम बारिश की संभावना है।

इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। दून में बुधवार को कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है। न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। मंगलवार को दून में ओवरऑल 14 एमएम बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में भारी बारिश से हुए भूस्खलन के कारण 166 सड़कें बंद हैं।

63 सड़कों को खोल दिया गया था। इस काम में 200 जेसीबी मशीनों को लगाया गया।  कई निर्माणाधीन सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं। नंदानगर-धुर्मा-मोख मल्ला सड़क पिछले एक माह से बंद है। करनपुर क्षेत्र में सबसे ज्यादा 46 एमएम बारिश हुई। अधिकतम तापमान 32.7 और न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

Check Also

कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर अचानक मचा अफरा तफरी का माहौल, लगा जाम, तस्वीरें वायरल

उत्तराखंड में कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर गुरुवार को सिद्धबली मंदिर के सामने अचानक हाथियों का …