Thursday, May 2, 2024 at 6:20 PM

नए सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई 2022 Maruti S-Presso, यहाँ जानिए इसकी कीमत

Maruti Suzuki ने S-Presso का अपडेटेड मॉडल लॉन्च किया है। 2022 Maruti S-Presso में इसके इंजन को अपडेट किया गया है।नया मॉडल 4 ट्रिम लेवल में उपलब्ध है – Std, LXi, Vxi and Vxi – जिसकी कीमत 4.25 लाख रुपये से 5.99 लाख रुपये के बीच रखी गई है। नई एस-प्रेसो नए सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है, जो पिछले मॉडल में नहीं थे।

नई एस-प्रेसो नेक्स्ट जेन के-सीरीज 1.0 एल डुअल जेट, आइडल स्टार्ट-स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन से पावर लेती है। यह 5,500rpm पर 65bhp का पावर और 3,500rpm पर 89Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है।
मारुति सुजुकी ने एस-प्रेसो के कई वेरिएंट को बंद किया था। इनमें सिंगल एयरबैग के साथ आने वाले वेरिएंट शामिल थे। अब कंपनी ने अपडेट कार के साथ वेरिएंट लाइनअप को रिफ्रेश कर दिया है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और एजीएस (ऑटो-गियर शिफ्ट) या एएमटी शामिल हैं।

2022 मारुति एस-प्रेसो AGS में 25.30 किमी प्रति लीटर की एआरएआई प्रमाणित माइलेज देने का दावा करती है। जबकि मैनुअल वर्जन में 24.76 किमी प्रति लीटर की माइलेज का दावा किया गया है। सेलेरियो और वैगन आर जैसी कारें भी इसी प्लेटफॉर्म पर बनी हैं।

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर …