Saturday, November 23, 2024 at 5:24 AM

सिंगापुर ओपन 2022 का खिताब पीवी सिंधू ने किया अपने नाम, फाइनल में Wang Zhi Yi को हराया

 ओलंपिक पदक विजेता भारत की पीवी सिंधू ने रविवार को यहां महिला एकल फाइनल में चीन की वैंग झी यी को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में हराकर सिंगापुर ओपन बैडमिंटन सुपर 500 टूर्नामेंट का खिताब जीता. 11वीं रैंकिंग पर काबिज Wang Zhi Yi को हराकर सिंधु ने पहला सिंगापुर ओपन का खिताब जीता है, यह उनका पहला सुपर 500 टाइटल है।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु का यह इस साल की तीसरा खिताब है। इससे पहले उन्होंने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय और स्विस ओपन में दो सुपर 300 खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।

इस मुकाबले में सिंधू ने Wang Zhi Yi को 21-9, 11-21 और 21-15 से मात दी। राष्ट्रमंडल खेलों से पहले ये खिताब सिंधु का आत्मविश्वास जरूर बढ़ाएगा।सिंधू ने महत्वपूर्ण लम्हों पर धैर्य बरकरार रखते हुए कड़े मुकाबले में एशियाई चैंपियनशिप की मौजूदा चैंपियन चीन की 22 साल की खिलाड़ी को 21-9 11-21 21-15 से हराया.

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …