Tuesday, May 7, 2024 at 1:53 PM

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने Singapore Open के फाइनल में किया प्रवेश, जापान की खिलाडी को हराया

सिंगापुर ओपन में भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने धमाल मचा दिया है. दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने फाइनल में जगह बना ली है.उन्होंने शनिवार को जापानी खिलाड़ी साइना कावाकामी को हराया।

सेमीफाइनल में सिंधु ने पूरे मैच के दौरान कमान अपने हाथ में रखा। पहले सेट में कावाकामी ने सिंधु का कड़ा मुकाबला किया। वहीं, दूसरा सेट एकतरफा रहा। फाइनल के लिए पीवी सिंधु और साइना कावाकामी के बीच सेमीफाइनल हुआ, जो सिंधु ने 21-15, 21-7 के अंतर से आसानी से जीत लिया. जापानी स्टार कावाकामी एक भी बार सिंधु पर भारी पड़ती नजर नहीं आईं.

खिताबी मुकाबले में पीवी सिंधु की सीधी टक्कर जापान की आया ओहोरी या चीन की जी यी वांग से होगा. जापान की आया ओहोरी ने क्वार्टरफाइनल में भारतीय स्टार साइना नेहवाल को ही शिकस्त दी थी.

इससे पहले सिंधु और कावाकामी के बीच दो मुकाबले हुए थे।कावाकामी की वर्ल्ड रैंकिंग 38 है। सिंधु की वर्ल्ड रैंकिंग 7 है। सिंधु ने सिंगापुर ओपन के क्वार्टर फाइनल में हैन यू को 17-21, 21-11 और 21-19 से हराया था।

 

Check Also

हरियाणा सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी में दोनों वर्गों में बना चैंपियन, कुल मिलाकर 19 पदक जीते

हरियाणा यहां मुक्केबाजी सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में लड़कों और लड़कियों दोनों में टीम खिताब …