Saturday, November 23, 2024 at 5:07 AM

सोने-चांदी की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव का सिलसिला, यहाँ जानें ताजा भाव

शादी-ब्याह के सीजन अब खत्म हो चुके हैं। ऐसे अगर अब भी आप सोना या फिर चांदी के गहने खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है।  सोने-चांदी की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव जारी है।इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक सर्राफा बाजारों में आज 24 कैरेट शुद्ध सोना महज 47 रुपये महंगा होकर 50924 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी 160 रुपये गिरकर 56466 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली।

अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 50720 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद GST, मेंकिंग चार्ज और 10 फीसद मुनाफा जोड़कर आपको मिलेगा 57465 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से।

– वहीं आज चांदी  39 रुपये प्रति किलो की दर से महंगा होकर 56466 रुपये के स्तर पर खुली। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी  453 रुपये सस्ता होकर 56427 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 52451 रुपये हो जा रहा है, वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 57696 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है।आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 64000 रुपये में देगा।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …