दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान और देश के अन्य हिस्सों में भारी बारिश के कारण मकानों की छत गिर गई ।पाकिस्तान की डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी के मुताबिक दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान में इसकी वजह से 6 लोगों की मौत हो गई है जिसमें औरतें और बच्चे शामिल हैं।
इसके अलावा कई मकानों की छत भारी बारिश की वजह से ढह चुकी है। मैनेजमेंट ने इस बात की आशंका जताई है कि में दक्षिण पश्चिम बलूचिस्तान मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है।
अधिकारियों का कहना है कि सोमवार से शुरू हुआ मूसलाधार बारिश का दौर मंगलवार को भी जारी रहा, जिससे बलूचिस्तान में दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
जिससे बलूचिस्तान में दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हो गए।जून के बाद से वर्षा जनित घटनाओं में 38 लोगों की जान गई है और बलूचिस्तान सहित पूरे पाकिस्तान में 200 से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गए है।