Saturday, November 23, 2024 at 1:56 AM

सर्राफा बाजार में आज सोने-चांदी की चमक हुई फीकी, यहाँ चेक करें आज का रेट

सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी की चमक फीकी हुई है। गुरुवार को 24 कैरेट सोने के भाव 51000 और चांदी 60000 के नीचे आ गई। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 189 रुपये गिरकर 50,970 रुपये पर खुला। चांदी का भाव 59,500 रुपये पर खुला।

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्ध सोना 189 रुपये सस्ता होकर 50970 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, चांदी 353 रुपये गिरकर 59500 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली ।

22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,689 रुपये रहा।  18 कैरेट का भाव 38,228 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,817 रुपये रहा।

मेटल 30 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 29 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 50970 51159 -189
Gold 995 (23 कैरेट) 50766 50954 -188
Gold 916 (22 कैरेट) 46689 46862 -173
Gold 750 (18 कैरेट) 38228 38369 -141
Gold 585 ( 14 कैरेट) 29817 29928 -111
Silver 999 59500 Rs/Kg 59853 Rs/Kg -353 Rs/Kg

24 कैरेट सोने पर 3 फीसद जीएसटी जोड़ लें तो इसका रेट 52499 रुपये हो जा रहा है, वहीं ज्वैलर का 10 फीसद मुनाफा जोड़ने के बाद सोने का भाव 57749 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जा रहा है।  आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 67413 रुपये में देगा।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …