Saturday, November 23, 2024 at 1:59 AM

Oppo Reno 8 स्मार्टफोन सीरीज जल्द भारतीय मार्किट में इस मूल्य के साथ होगी लांच, डाले एक नजर

Oppo Reno 8  स्मार्टफोन आजकल काफी चर्चा में हैं।फोन में डाइमेंसिटी 1300 चिपसेट, 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 4500mAh की बैटरी होगी जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।

इसमें Oppo Reno 8, Oppo Reno 8 Pro और Oppo Reno 8 Pro+ शामिल होंगे। सीरीज को भारत में 18 जुलाई को लॉन्च किया जा सकता है।रेनो सीरीज के तहत ऐसा पहली बार होगा जब ओप्पो भारत में तीन डिवाइसेस लाएगी।फोन में कंपनी 1080×2412 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दे सकती है।

यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आएगा। कंपनी का यह फोन भारत में 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता।

प्रोसेसर के तौर पर इसमें डाइमेंसिटी 8100 या डाइमेंसिटी 8100 मैक्स चिपसेट दिया जा सकता है। रेनो सीरीज में अब तक कोई भी प्लस वेरिएंट लॉन्च नहीं किया गया है। कुल मिलाकर, रेनो 8 सीरीज के जरिए कंपनी प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में कदम रख सकती है।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …